पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी प्लस टू 2 स्तर के शिक्षा प्रदान करने वाले सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय और मदरसा के प्रधानाध्याकों को कुशल युवा कार्यक्रम योजना के तहत छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार मिश्रा के द्वारा निर्देश जारी किया गया है। जारी निर्देश में उल्लेख किया गया है कि विकसित बिहार के सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अन्तर्गत कुशल यु कार्यक्रम का क्रियान्वयन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पूर्णिया द्वारा किया जा रहा है। पूर्व में जारी पत्र द्वारा इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु 11वीं कक्षा में नामांकन के पूर्व सभी छात्र- छात्राओं को कुशल युवा कार्यक्रम का निबंधन एवं सत्यापन होने के उपरान्त ही 11वीं कक्षा में नाम...