मिर्जापुर, अगस्त 2 -- मिर्जापुर,संवाददाता। बिजली के खतरनाक खंभों पर चढ़ कर असुरक्षा के बीच लोगों के घरों को रोशन करने वाले कुशल लाइनमैन,हेल्पर को अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी ने कुशल बिजली श्रमिकों के लिए सेफ्टी हेलमेट,बेल्ट,अर्थिंग चैन,रिफ्लेक्टिव जैकेट,रबर ग्लोब्स,टूलकिट के साथ नियोन टेस्टर दिया है। उपकरणों का वितरण शनिवार को जिला पंचायत सभागर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिधियों के माध्यम से वितरित कराया जाएगा। हाड़ गला देने वाली ठंड,चमड़ी झुलसा देने वाली गर्मी हो या बरसात हर किसी की बिजली अपूर्ति में रुकावट पैदा होने पर उपभोक्ता की एक काल पर कंधे पर सीढ़ी लिए साइकिल से दौड़े चले जाते हैं। यही नहीं आंधी-तूफान के झटके में पोल गिरने पर कम संसाधन के बावजूद बिना अपनी जान की...