फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शमीम हत्याकांड में कुशल पैरवी किए जाने में पुिलस अधीक्षक आरती सिंह ने सरकारी वकीलों और पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। उन्हे प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। सम्मानित होने वालों में डीजीसी क्राइम सुदेश प्रताप, एडीजीसी तेज सिंह, अभिषेक सक्सेना, श्रवण कुमार, हरिनाथ सिंह, पैरोकार हेड कांसटेबल शैलेंद्र सिंह, श्याम सिंह, सर्विलांस सेल के सचेंद्र चौहान, हेड कांसटैबल अजय यादव, कांसटेबल गौरव हैं। एसपी ने कहा कि बहुचर्चित शमीम हत्याकांड में कुशल पैरवी और सक्रिय योगदान के चलते दुर्दांत माफिया अनुपम दुबे और उसके साथी शिशु उर्फ बालकिशन को न्यायालय की ओर से आजीवन कारावास और अर्थदंड से दंडित किया गया है। इस प्रकरण में कुशल पैरवी करके यह सिद्ध किया गया है कि पुलिस की कार्यकुशलता केवल कानून व्यवस्था और अप...