लोहरदगा, जुलाई 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, लोहरदगा द्वारा 30 दिवसीय नि:शुल्क फोर व्हीलर ड्राइवर ट्रेनिंग का समापन हुआ। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के साथ एक कुशल, सुरक्षित और जिम्मेवार तरीके से वाहन चलाना सिखाया गया ताकि आये दिन सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिले। मौके पर लोहरदगा एलडीएम नितिन किशोर, निदेशक आरसेटी सुरेश भगत, जिला प्रबंधक जेएसएलपीएस बिपिन चंद्र ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया। एलडीएम ने कहा कि ड्राइविंग का हुनर सीखकर रोजगार प्राप्त कर लोग अच्छी आय कर रहे हैं। आज एक कुशल चालक की मांग हर जगह है। ट्रेनिंग के बाद दो वर्षो तक आरसेटी द्वारा मार्गदर्शन किया जाता है। बैंक से हर संभव मदद दिलाने की भी बात कही। इस अवसर पर संकाय सदस्य दीपक कुमार ने कहा कि आरसेटी द्...