रांची, जुलाई 14 -- रांची, संवाददाता। कुशल कोयला परिवहन के लिए फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, यह अंडरलोडिंग और ओवरलोडिंग की समस्याओं का समाधान करती हैं। यह बातें सोमवार को कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने कही। वे रेडिशन ब्लू होटल में सीएमपीडीआई की ओर से आयोजित फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स की चुनौतियों पर एक-दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने कार्यशाला का उद्घाटन किया। वहीं, आगे बोलते हुए उन्होंने इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का आग्रह किया और चुनौतियों से निपटने के लिए हितधारकों के सहयोगात्मक प्रयासों पर जोर दिया। मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने कोयला क्षेत्र में सतत विकास और दक्षता के लिए फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी को एक रणनीतिक प्राथमिकत...