लखनऊ, दिसम्बर 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी के युवाओं को कुशल, आत्मनिर्भर व सफल उद्यमी बनाने के लिए स्किल्ड वर्कफोर्स के रूप में तैयार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निदेशक पुलकित खरे ने सोमवार को मिशन की ओर से आयोजित कार्यशाला में कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा। इस कोलैबोरेशन मॉडल के माध्यम से युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, बल्कि उनके उद्यमशीलता विकास पर भी विशेष ध्यान ध्यान दिया जाएगा। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के अंतर्गत प्रदेश में संचालित कौशल प्रशिक्षण केन्द्रो में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को मुख्यमंत्री युवा फ्लैगशिप स्कीम से जोड़कर उन्हें कुशल, आत्मनिर्भर एवं सफल उद्यमी बना...