अररिया, अप्रैल 21 -- नल के सहारे अधिकांश घरों में नहीं पहुंच रही है शुद्ध पानी लोग आयरनयुक्त पानी पीने को विवश प्राथमिक विद्यालय बुधाय सरदार टोला में लगा संयंत्र हमेशा रहता है खराब जवाबदेह जानकारी उदासीन, ग्रामीणों में बढ़ रहा आक्रोश 200 से अधिक आबादी का आज तक एक बूंद पानी नहीं हुआ नसीब भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड के कुशमौल पंचायत में सरकार की महत्वाकांक्षी सात निचय के तहत संचालित हर घर नल-जल योजना का काफी बुरा हाल है। इस योजना से पंचायत के अधिकांश घरों में नल के सहारे शुद्ध पानी नही पहुंच रही है। वही मॉनिटरिंग करने वाले जवाबदेह जानकारी के बावजूद अंजान बने बैठे हैं। लिहाजा लोग आयरनयुक्त पानी पीने को विवश है। खासकर कुशमौल पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बुधाय सरदार टोला में लगा जल संयंत्र हमेशा खराब ही रहता है। इस स्थिति से स्थानीय ग...