दुमका, नवम्बर 20 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुशमाहा पंचायत अन्तर्गत बाराटांड में 170वां शिवशक्ति महायज्ञ की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। शिवशक्ति महायज्ञ के लिए गुरुवार को बाराटांड़ के यमुना बांध से महिलाओं के द्वारा पवित्र कलश भरकर धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शिवशक्ति महायज्ञ नौ कुंडीय यज्ञ है। 21 से 29 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस शिवशक्ति महायज्ञ में बनारस के बाल संत त्यागी महाराज के द्वारा राम कथा का वाचन भी किया जाएगा। इस नौ दिवसीय महायज्ञ में राम कथा का विशेष आयोजन किया गया है। आयोजक समिति के बरुण कुमार मिश्रा, उदित कुमार मिश्रा, कृपा शंकर मिश्रा, जगदीश मंडल, महाराजी राउत, राजेन्द्र राय, मुखिया दामोदर गृही सहित स्थानीय गणमान्य ग्रामीण आयोजन को सफल बनाने के लिए दिनरात जुटे हैं। आयोजन समिति ने बताया कि शिवशक्ति ...