दुमका, नवम्बर 21 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड के कुशमाहा पंचायत अन्तर्गत बाराटांड में 170वां शिवशक्ति महायज्ञ के आयोजन को लेकर गुरुवार को धूमधाम से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। स्थानीय यमुना बांध से 251 सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने शिवशक्ति महायज्ञ के लिए पवित्र कलश भरकर यज्ञस्थल पहुंची और यज्ञस्थल पर सभी कलशों को स्थापित किया। इस अवसर पर कलश शोभायात्रा के दौरान हर हर महादेव और जय श्री राम के उदघोष से वातावरण में भक्ति की समान बंधी रही। इधर शिवशक्ति महायज्ञ को लेकर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक देवेंद्र कुंवर भी सम्मिलित हुए। बाराटांड़ स्थित महायज्ञ स्थल पर वेदमंत्रों के बीच विधायक देवेंद्र कुंवर ने विघ्नहर्ता भगवान गणेश की वंदना कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलश यात्रा क...