चक्रधरपुर, जनवरी 15 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के सिमीदिरी पंचायत अंतर्गत कुशनुपुर में आदिवासी समुदाय का प्रमुख पर्व मागे परब पूरे पारंपरिक उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। मागे पर्व में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई शामिल हुए और लोगों का उत्साहवर्धन किया। मागे परब का दूसरा दिन (जात्रा) रहा, जिसमें गांव और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए। मागे परब के अवसर पर देऊरी की भूमिका में मधु टूंटी ने पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराई। कार्यक्रम में मादल और नगाड़ा की थाप पर पूरा गांव झूम उठा। पूजा के पश्चात महिला-पुरुष पारंपरिक वेश-भूषा में सज-धज कर नाचते-गाते हुए अखाड़ा तक पहुँचे, जहां रात भर मदाल और नगाड़ा की धुन पर महिलाएं जमकर थिरकते हुए नजर आए। इस अवसर पर मुख्य रूप से मरकुश गागरा...