गंगापार, फरवरी 25 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। महाशिवरात्रि पर्व बुधवार को मां सेवा संस्थान रोकड़ी की ओर से कुशगढ़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। संस्थान के अध्यक्ष विनायक पंडित ने बताया कि इस दौरान भगवान शिव का जलाभिषेक और दर्शन करने वाले भक्तगणों में संस्थान की ओर से प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने भक्तों से जलाभिषेक के साथ-साथ प्रसाद ग्रहण करने की अपील की। इसी प्रकार जरकुटी महादेव अरई, हर-हर भोला व बाबा मनपूरन नाथ धाम डीहा में महाशिवरात्रि अंखड कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...