गंगापार, दिसम्बर 16 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। क्षेत्र के कुशगढ़ स्थित पौराणिक शिव मंदिर परिसर में पारंपरिक पूसी तेरस मेले का शुभारंभ आज से हो रहा है। दो दिवसीय इस मेले को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार से ही स्थानीय व दूर-दराज से आए दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें सजा ली हैं, वहीं झूला, सर्कस और खेल-तमाशे वालों ने भी मेले में डेरा डाल दिया है। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस मेले में क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और खरीदार पहुंचते हैं। महिलाएं शिव मंदिर में जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि और लोक कल्याण की कामना करती हैं। मेले में गुब्बारे, बांसुरी, डमरू, गुड़-जलेबी, लाई-चना, गट्टा मिठाई, हंसिया-खुरपी, पनहसुल सहित मौसमी फलों की दुकानों पर खूब भीड़ रहती है। बच्चों के लिए झूले...