इस्लामाबाद, अप्रैल 25 -- पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष सैलानियों का खून बहाने के बाद पूरी दुनिया में अब पाकिस्तान की थू-थू हो रही है। भारत ने तो उसके खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया ही है। पाकिस्तान अब घर के अंदर से बाहर तक अलग-थलग पड़ गया है। इससे उसकी बौखलाहट और बढ़ गई है। अब पाकिस्तान ने परमाणु बम की धमकी दी डाली है। ये धमकी पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन में शुक्रवार को वहां के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने दी, जब भारत के ऐक्शन के खिलाफ सदन एक प्रस्ताव पारित करने के लिए जमा हुआ था। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने हमें परमाणु ताकत बनाया है। बड़ी बात ये है कि जब इशाक डार अपनी बात रख रहे थे, तब उनकी जुबान लड़खड़ा रही थी। उनकी लड़खड़ाती आवाज पाकिस्तान के डर को जगजाहिर कर रही थी,क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो चेतावनी दी है,...