नवादा, जुलाई 13 -- रजौली, संवाद सूत्र। कुव्यवस्था से नाराज एएनएम स्कूल की छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। कई छात्राएं शनिवार को सड़क पर उतर गईं और जाम कर दिया। इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रकट किया। शुरूआत में छात्राओं ने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल के गेट पर प्रदर्शन किया। लेकिन जब किसी पदाधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी तो छात्राएं उग्र हो गईं और अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य गेट के पास मुख्य बाजार की सड़क को जाम कर दिया। इससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। प्रदर्शनकारी छात्राओं का कहना था कि पिछले 20-25 दिनों से पानी की समस्या विकराल हो गई है। आरओ खराब पड़ा हुआ है। टंकी से गंदा पानी आता है। ऐसे में दूषित पानी पीने से बीमारी का खतरा है। लिहाजा संस्थान से बाहर जाकर दूसरे स्थानों से पानी लाना पड़ता है और अप...