आदित्यपुर, सितम्बर 21 -- चांडिल, संवाददाता। झामुमो के मजदूर इकाई झारखंड श्रमिक संघ के संयुक्त केंद्रीय महासचिव शैलेन्द्र मैथी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कुव्यवस्था के कारण दलमा अभ्यारण्य में हाथी जंगल से गांव की ओर पलायन कर रहे हैं। सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद दलमा अभ्यारण्य से हाथियों की संख्या घट रही है, जो चिंता का विषय है। मैथी ने वन विभाग के शीर्ष पदाधारियों से मामले की संज्ञान लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि दलमा में वन विभाग के कई पदाधिकारी वर्षो से एक ही जगह पर पदस्थापित है जिनका स्थानांतरण किया जाए ताकि हालात सुधार सके। हाथियों की सुरक्षा के लिए स्थाई योजना बनाने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...