पलामू, अक्टूबर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल पलामू छात्र संघ (आपसू) संयोजक राहुल दुबे ने एनपीयू प्रशासन परआरोप लगाते हुए राज्यपाल सह कुलाधिपति को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है। लिखें पत्र में दीक्षांत समारोह में हुए कुव्यवस्था के लिए एनपीयू प्रबंधन पर जांच की मांग की है और लाखों के हुए खर्च का ऑडिट कराने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि न तो छात्रों को बैठने की व्याख्या थी न अतिथियों के लिए पानी की व्यवस्था। जलपान किसी को मिला तो कितने पानी बिना परेशान दिखे। जलपान में कचौड़ी तो थी लेकिन सब्जी गायब था। यह सिर्फ कुव्यवस्था नहीं था बल्कि पलामू वासियों एंव विद्यार्थियों के साथ भावनात्मक आघात था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...