बोकारो, फरवरी 18 -- खाड़ी देश कुवैत से लौटे कैंप दो निवासी जहीरूद्दीन अंसारी का एटीएम कार्ड बदलकर साइबर अपराधियों ने एक लाख 72 हजार से अधिक रुपए का फर्जी निकासी कर लिया। इस संबंध में साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के लिखित शिकायत पर चास थाने की पुलिस ने सोमवार को साइबर ठगी का प्राथमिकी दर्ज किया है। पुलिस साइबर व टेक्निकल सेल के मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है। सूचक का कोर्ट एरिया एसबीआई में बैंक अकाउंट है, जहां से एटीएम कार्ड भी निर्गत किया गया है। कुवैत से आने के बाद वो एक फरवरी को चास थाना क्षेत्र के प्रभात कालानी स्थित पीएनबी एटीएम रूम पहुंचे, वहां रुपए निकालने में दिक्कत होने लगी, तो पीछे खड़े आरोपी से मदद मांगा। आरोपी सूचक के कार्ड का इस्तेमाल कर पांच हजार रुपया निकाला। इस क्रम में आरोपी ने पांच हजार रुपया के साथ एटीएम कार्ड बदलकर सू...