जसपुर, अक्टूबर 28 -- अब तक मोबाइल पर तलाक के मामले सुनने को मिलते थे, लेकिन उत्तराखंड में पहली बार वीडियो कॉल पर निकाह होने का रोचक मामला सामने आया है। दूल्हा-दुल्हन उधम सिंह नगर जिले के जसपुर के एक ही मोहल्ले के निवासी हैं। दूल्हा पिछले तीन साल से कुवैत में निजी कार चलाकर आजीविका कमा रहा है। दोनों ने वीडियो कॉल पर ही निकाह किया, इसके बाद तय हुआ है कि ईद-उल-फितर पर दूल्हे के घर लौटने पर दुल्हन की रुखसती की जाएगी। जानकारी के अनुसार, जसपुर निवासी रफीक ने दो माह पहले अपने पुत्र का रिश्ता मोहल्ले की एक युवती से तय किया था। रविवार को दोनों परिवारों ने एक सादे समारोह में लगभग 80 लोगों को आमंत्रित किया। यह भी पढ़ें- दोस्ती-झूठे वादे और धर्मांतरण कर निकाह, उत्तराखंड में 'द केरल स्टोरी' जैसी घटना यह भी पढ़ें- निकाह, तलाक और... इराक के इस कानून को ...