शामली, दिसम्बर 8 -- थाना भवन के रहने वाले युवक को कस्बे के ही आरोपियों ने विदेश में नौकरी पर भेजने के नाम पर मोटी रकम लेकर पीड़ित को कुवैत भेज दिया परंतु वहां पर कोई काम न मिलने पर जब पीड़ित ने आरोपियों से काम दिलाने की मांग की तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। मामले को लेकर पीड़ित ने थाना भवन थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना भवन पुलिस मामले में जांच में जुटी है। थाना भवन के मोहल्ला बंदागढ़ निवासी नसीम ने थाने में तहरीर दी कि क़स्बा निवासी एक युवक ने विदेश में नौकरी पर भेजनें को कहते हुऐ मोटी रकम लेकर उसके पुत्र शाकिर व पड़ोसी सलीम को कुवैत में भेज दिया। कुवैत में जाते ही दोनों युवकों का वीजा(अकामा) भी अपने पास रख लिया। आरोप है कि पीड़ित के पुत्र शाकिर व सलीम के वीजा न दिए जाने के विषय में पूछने पर उसके साथ मारपीट की जा रही ...