नैनीताल, जून 24 -- नैनीताल। कुमाऊं विवि की 13 मई से 23 जून तक आयोजित सम सेमेस्टर परीक्षा से वंचित रहे परीक्षार्थियों ने उनकी परीक्षा दोबारा कराने की मांग की है। बताया कि कैंची में जाम के कारण उनकी परीक्षा छूट गई थी। छात्रनेता आशीष कबड्वाल ने बताया कि पर्यटन सीजन के दौरान कुमांऊ विवि की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। सीजन में लगे लंबे जाम के चलते कई छात्र परीक्षाओं से वंचित रह गए। कई छात्र टैक्सी बुक करने के बाद भी समय से परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाए। कहा कि यदि विवि ऐसे छात्रों की दोबारा परीक्षा नहीं कराता है तो विवि मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। छात्र नेता अभिषेक कुमार, देव चौहान, मनकरन सिंह आदि ने भी परीक्षा कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...