नैनीताल, मई 8 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय में सम सेमेस्टर की मुख्य और बैक परीक्षाएं 13 मई से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा में स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के करीब 30 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षाएं विश्वविद्यालय के दो परिसरों के साथ ही संबद्ध विभिन्न कॉलेजों में भी आयोजित की जाएंगी। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राएं 10 मई तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। वेबसाइट को सुचारु रूप से संचालित करने की व्यवस्था की गई है। जिन छात्रों के बैक पेपर हैं, वे भी इसी तिथि तक फॉर्म भर सकते है...