नैनीताल, नवम्बर 13 -- नैनीताल, संवाददाता कुमाऊं विश्वविद्यालय में पीएम ऊषा अभियान के तहत मेरू सॉफ्ट कंपोनेंट की ओर से प्रायोजित और आईक्यूएसी की ओर से आयोजित दो दिवसीय अनुसंधान पद्धति प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन निदेशक आईक्यूएसी एवं डीन एकेडमिक्स प्रो. संतोष कुमार, निदेशक डीएसबी परिसर प्रो. नीता बोरा शर्मा व कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रीतेश साह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जेएनयू नई दिल्ली के प्रो. अरुण एस खरात रहे। प्रो. संतोष कुमार ने कहा कि अनुसंधान में उत्कृष्टता तभी संभव है जब शोधार्थी पद्धति, नैतिकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ कार्य करें। प्रो. नीता बोरा शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा में अनुसंधान की गुणवत्ता ही किसी संस्थान की वास्तविक पहचान होती है। प्रो. अरुण एस खरात ने लिट्रेचर रिव्यू की संपूर्ण...