नैनीताल, दिसम्बर 5 -- नैनीताल, संवाददाता। कुविवि के मदन मोहन मालवीय शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में भारतीय ज्ञान परंपरा आधारित दो राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यूजीसी एवं भारतीय ज्ञान प्रणाली प्रकोष्ठ, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ये कार्यक्रम संचालित होंगे। देश के केवल चार विश्वविद्यालयों में कुमाऊं विश्वविद्यालय का चयन इस महत्वाकांक्षी पहल में शामिल होने के लिए किया गया है। केंद्र की निदेशक प्रो. दिव्या जोशी ने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में भारतीय ज्ञान परंपरा को पाठ्यक्रम में समेकित करने के लिए शिक्षक क्षमता का विकास करना है। प्रो. रीतेश साह ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षण-अधिगम मॉडल, पाठ्यक्रम समेकन और नवीन शैक्षणिक उपकरणों को समझने का अवसर प्रदान करेगा। कार्...