नैनीताल, मई 7 -- नैनीताल। लंबे समय से नियुक्तियों की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने एक दशक बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। विवि प्रशासन की ओर से पहले चरण में एसोसिएट प्रोफेसर के 20 और प्रोफेसर के 15 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। दूसरे चरण में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि शासन से आवश्यक स्वीकृति मिल गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर चयन प्रक्रिया संपन्न करेगा। कुमाऊं विश्वविद्यालय में अंतिम बार स्थायी नियुक्तियां वर्ष 2013 में की गई थीं। इस बार नियुक्तियों को तीन चरणों में संपन्न किया जाएगा। पहले...