नैनीताल, जुलाई 15 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन ने नए शैक्षणिक सत्र की तैयारी तेज कर दी है। परिसर और संबद्ध कॉलेजों में जल्द दाखिले शुरू होंगे। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने इस संबंध में सभी कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं। कॉलेजों को कहा गया है कि वे दाखिले की तैयारियों को अंतिम रूप दें। साथ ही नए सत्र की पढ़ाई बिना किसी देरी के निर्धारित तिथि से शुरू करने को कहा। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी दाखिले ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से लिए जाएंगे, ताकि छात्रों को अधिक सुविधा मिल सके। विवि की वेबसाइट पर जल्द ही प्रवेश से जुड़ी तारीखें और दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। खास बात यह है कि इस बार कई कॉलेजों में नए कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। इनमें कुछ तकनीकी, व्यावसायिक और नवाचार आधारित पाठ्यक्रम शामिल हैं। कुलपति ...