नैनीताल, सितम्बर 11 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के परिसर निदेशक एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर चर्चा हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व में ही छात्रसंघ चुनाव की तिथि 27 सितंबर तय कर दी थी। लिंगदोह समिति के प्रावधानों के अनुसार चुनाव से 10 दिन पूर्व अधिसूचना जारी करना आवश्यक है। इसी क्रम में निर्णय लिया गया कि 18 सितंबर को चुनाव से संबंधित दिशा-निर्देश एवं पूरी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी सभी संस्थानों को भेज दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेता आंदोलनरत थे। हाल ही में कुमाऊं विश्वविद्यालय में हुए धरना-प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिय...