नैनीताल, मई 17 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन ने समयपालन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। विवि प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार अब सभी शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारियों के लिए समय से कार्यालय पहुंचना अनिवार्य कर दिया है। कर्मचारी अपनी उपस्थिति केवल बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से ही दर्ज करेंगे, और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह निर्णय उत्तराखंड शासन के पूर्व में जारी शासनादेशों के अनुपालन में लिया गया है, जिसमें राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। कुलसचिव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, हर दिन सुबह 10:15 बजे (कुलपति कार्यालय हेतु 9:45 बजे) नामित अधिकारी बायोमैट्रिक उपस्थिति की समीक्षा करेंगे। समय पर उपस्थिति...