नैनीताल, सितम्बर 20 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के प्रो. नंदा गोपाल साहू और प्रो. सुरेंद्र सिंह बर्गली को स्टैनफोर्ड विवि अमेरिका की ओर से जारी विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिक सूची में स्थान मिला है। प्रो. नंदा गोपाल साहू लगातार पिछले छह वर्षों से इस सूची में शामिल हो रहे हैं। 2024 की रैंकिंग में उनका स्थान पॉलीमर विज्ञान में 632 और नैनोसाइंस एवं नैनोटेक्नोलॉजी में 761 रहा। वहीं करियर-लॉन्ग श्रेणी में उन्हें क्रमशः 2,090 और 1,891वां स्थान प्राप्त हुआ। उनका शोध कार्य ऊर्जा भंडारण प्रणालियों, नैनो सामग्री, पर्यावरण-अनुकूल प्रक्रियाओं और उन्नत सामग्रियों के विकास पर केंद्रित है। प्रो. सुरेंद्र सिंह बर्गली को 2024 की सिंगल-ईयर श्रेणी में यह वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई है। सूची में उनकी कुल वैश्विक रैंक 1,00,890 रही।...