नैनीताल, मई 18 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल की पुरुष पेंचक सिलाट टीम ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रजत व कांस्य पदक जीते। यह प्रतियोगिता 14 से 16 मई तक बेंगलुरु नॉर्थ विवि कर्नाटक में आयोजित हुई। जिसमें देश भर के 30 विश्वविद्यालयों की पुरुष एवं महिला टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुमाऊं विवि के रोहित ने 50-55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक, अंकित सिंह ने 60-65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। टीम के प्रबंधक हितेंद्र मेहता थे। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, कुलपति प्रो. दीवान एस रावत, कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...