नैनीताल, सितम्बर 10 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी ने प्रतिष्ठित 'फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी' (एफएनए) सम्मान से नवाजा है। यह विज्ञान और अनुसंधान में देश की सर्वोच्च उपलब्धियों में से एक है। प्रो. रावत को रसायन विज्ञान में योगदान, विशेष रूप से पार्किंसन रोग पर शोध के लिए यह सम्मान मिला है। उनकी प्रमुख परियोजना ह्यूमन ट्रायल चरण में है, जो गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के मरीजों के लिए नई उम्मीद जगाती है। उत्तराखंड को रसायन विज्ञान में यह सम्मान 46 वर्षों बाद मिला है, इससे पहले 1979 में प्रो. डीएस भकुनी को यह सम्मान मिला था। प्रो. रावत ने कहा कि यह गर्व और प्रेरणा का क्षण है और वे युवा वैज्ञानिकों को विज्ञान और समाज की बेहतरी के लिए प्रेरित करना चाहते हैं । प्रो. रावत ...