नैनीताल, मई 15 -- नैनीताल। कुमाऊं विवि के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर की ओर से गुरुवार को बिजनेस मॉडल कैनवास विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सर जेसी बोस कैंपस भीमताल के प्रबंधन अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अमित जोशी रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को व्यवसाय प्रारंभ करने की बुनियादी अवधारणाओं, वर्तमान बाजार की मांग, उपभोक्ता की पसंद एवं पारिस्थितिकीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए एक प्रभावी और व्यवहारिक बिजनेस मॉडल तैयार करने की प्रक्रिया पर जानकारी दी। कार्यक्रम के निदेशक एवं इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर के प्रभारी प्रो. आशीष तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान प्रो. गीता तिवारी, डॉ. रीना सिंह, डॉ. हरीप्रिया पाठक, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. श्रुति शाह, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. दलीप कुमार...