नैनीताल, सितम्बर 24 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में आईटीईपी के छात्रों ने रामलीला का मंचन किया। जिसमें राम जन्म, सीता स्वयंवर, वनगमन और रावण वध जैसे प्रसंगों का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक उप्रेती ने दीप जलाकर किया। प्रो. जोशी ने कहा कि रामायण केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का मार्गदर्शक है, जो हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। दर्शकों ने छात्रों के अभिनय और प्रस्तुति की प्रशंसा की। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक उप्रेती ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...