नैनीताल, मई 9 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के उदासीन रवैये पर रोष जताया है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आगामी प्रायोगिक परीक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा। शुक्रवार को उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत और कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद रावत के संयुक्त नेतृत्व में शिष्टमंडल ने कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल से भेंट कर अपनी मांगें समक्ष रखीं। प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्ष 2023 से अब तक कर्मचारियों की एसीपी निर्धारण को लेकर कोई बैठक आयोजित नहीं की गई है। साथ ही प्रयोगशाला कार्मिकों के प्रायोगिक परीक्षा देयक का भुगतान भी लंबित है। ...