नैनीताल, सितम्बर 11 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश स्तरीय पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विवि के शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. एनजी साहू ने बताया कि उत्तराखंड राज्य संयुक्त पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2025-26 के अंतर्गत पीएचडी पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों की जानकारी अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य रूप से दर्ज करानी होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल kuntl.net/rdet 17 सितंबर तक खुला रहेगा। शोध निर्देशक को अपनी रिक्त सीटों का विवरण समय पर दर्ज करना अनिवार्य होगा। प्रो. साहू ने कहा कि विश्वविद्यालय शोध कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। एक बार दी गई रिक्तियों को प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने तक वापस नहीं लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सीटों की संख्य...