बिजनौर, अप्रैल 19 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्त अधिकारियों से शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के निर्देश दिये। शनिवार को नजीबाबाद तहसील के भारत रत्न चौधरी चरण सिंह सभागार में तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई। सीओ नितेश कुमार व बीडीओ दीपक तेवतिया ने नायब तहसीलदार अमित कुमार व ममता यादव की उपस्थिति में शिकायते सुनी। राजस्व विभाग की 11, पुलिस की 01 और अन्य की 04 सहित कुल 16 शिकायते दर्ज हुई। जिनमें से मात्र 01 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...