बोकारो, नवम्बर 4 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ आर एन त्रिपाठी ने सोमवार को विस्थापित महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महाविद्यालय में संचालित समेस्टर टू की परीक्षा में शामिल परीक्षा कक्ष का भी जायजा लिया। शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा पर प्रसन्नता जाहिर किया। साथ ही श्री त्रिपाठी ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति को और बढ़ाने के उपाय बताएं। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के कौशल विकास व सर्वांगीण विकास के लिए टिप्स दिया। कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से औपचारिक मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शिबू गोप ने कुल सचिव के औचक निरीक्षण को महाविद्याल के हित में बताया। कुल सचिव के दिशा-निर्देशों पर अमल करने की बात कही। इस दौरान प्रो...