पीलीभीत, जून 4 -- प्रख्यात सूफ़ी संत क़ुतबे पीलीभीत हज़रत हाजी शाहजी मुहम्मद शेर मियां रह० का 122 वां उर्स ए पाक में दरगाह शेरिया के सजजादह नशीन हज़रत मुन्ने मियां की सरपरस्ती में मंगलवार सुबह 11 बजे आख़िरी क़ुल शरीफ़ अक़ीदत अहतराम के साथ संपन्न हो गया। इस मौके़ पर हम्द नात मनक़बत की महफि़ल आरास्ता की गई। जिसमें सना ख़्वाह हज़रात ने अपने अपने पुरकैफ़ कलाम से क़ुल शरीफ़ की महफ़िल में समां बांध दिया। दरगाह के सज्जादह नशीन हज़रत मुन्ने मियां शेरी नेल्क और क़ौम की ख़ुशहाली की दुआ की। इस अवसर पर दरगाह शरीफ़ की ओर से लंगर एवं तबर्रुक तक़सीम किया गया। प्रख्यात सूफी संत कुतुबे पीलीभीत हजरत शाहजी मोहम्मद शेर मियां के उर्स में लगातार जायरीन पहुंचते रहे। बीते दिवस सुबह से दोपहर तक चादरों का गश्त हुआ और अकीदतमंदों ने मजार शरीफ पर चादरें पेश कीं। मंगल...