शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- मीरानपुर कटरा स्थित खानकाह हुसैनिया में पांच दिवसीय उर्स मुबारक का समापन हो गया। गुरुवार सुबह कुल शरीफ में अकीदतमंदों का भारी हुजूम उमड़ा। सालाना उर्स मुबारक में शामिल होने के लिए मुल्क के दूर दराज हिस्सों से हजारों जायरीन सुबह तक पहुंचते रहे। सुबह तिलावत कुरान के बाद कुल शरीफ की महफिल सज्जादानशीन हजरत मसऊद अहमद कलीमी की सरपरस्ती में शुरू हुई। मशहूर कव्वालों ने रुहानी कलाम पेश किए। सज्जादानशीन और उलेमा हजरात ने अकीदतमंदों को बुजुर्गों की जिन्दगी से सबक लेने और हर एक से इंसानियत, मोहब्बत का सलूक करने की हिदायत दी। बच्चों को अच्छी तालीम, तरबियत देने और कमजोर, बेबसों की मदद करने पर जोर दिया। शिजरा शरीफ पढ़ा गया। फातिहा ख्वानी के बाद मुल्क और दुनिया में अमन, खुशहाली की दुआ की गयी‌। तबर्रुक तकसीम हुआ। अकीदतमंदों ने दरगा...