अमरोहा, जनवरी 12 -- अमरोहा, संवाददाता। शहर में बिजनौर रोड स्थित दरगाह शाह विलायत रहमतुल्लाह अलैह में चल रहे चार दिवसीय 683वें उर्स का रविवार को कुल शरीफ की रस्म के बाद समापन हो गया। आखिरी दिन सदर विधायक एवं उत्तर प्रदेश लोक-लेखा समिति के सभापति महबूब अली, पूर्व विधान परिषद सदस्य परवेज अली, समेत कई दरगाहों के सज्जादनशीन और अफसरों ने दरगाह पर हाजिरी देकर चादर पेश की। अकीदतमंदों ने मुल्क में अमन-चैन और कौम की सलामती के लिए अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर दुआएं मांगी। दरगाह कमेटी की ओर से मेहमानों की दरस्ताबंदी कराई गई। सुबह से शुरू हुआ लंगर देर रात तक चलता रहा। दरगाह में कुल शरीफ को लेकर अकीदतमंदों में सुबह से ही जोश और जज्बा देखा गया। दिन निकलते ही दरगाह परिसर लोगों से खचाखच भर गया। दोपहर में सदर विधायक महबूब अली, पूर्व एमएलसी परवेज अली, बसप...