रांची, मार्च 3 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए 1,45,400 करोड़ रुपए के बजट में राज्य सरकार के अपने स्रोत से संसाधन मात्र लगभग 61,000 करोड़ है। जो कुल बजट राशि का मात्र 42% है। यानी, राज्य सरकार अपेक्षा करती है कि 13.76% सरकार कर्ज लेकर खर्च करेगी और शेष राशि भारत सरकार से प्राप्त होगी। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह बजट कितना अव्यावहारिक है। उन्होंने कहा कि विभागवार कुल बजट राशि का आवंटन प्रतिशत देखने से पता चलता है कि राज्य में विकास का पहिया आगे के बजाय पीछे जाएगा। गत वर्ष की तुलना में ग्रामीण विकास विभाग के बजट में लगभग 3%, कृषि विभाग में 1.4 प्रतिशत, शिक्षा विभाग में 0.69 % तथा स्वास्थ्य एवं पेयजल विभाग के बजट में 0.86 % और सड़क निर्माण करने वाले विभाग के...