मेरठ, जून 19 -- चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में जारी ऑनलाइन पंजीकरण में छात्रों का रुख मानविकी, कॉमर्स एवं बॉयोलॉजी की ओर है। विवि बुधवार तक हुए 66 हजार 448 पंजीकरण में 70 फीसदी केवल इन तीनों ही स्ट्रीम में हैं। बीए, बीकॉम एवं बॉयो में 47 हजार 41 छात्रों ने पंजीकरण कराए हैं। इन पाठ्यक्रमों के बाद छात्रों को फोकस बीसीए, बीएससी गणित और बीबीए में है। इन तीनों पाठ्यक्रमों में 17 फीसदी यानी 17 हजार 15 छात्रों ने यूजी में प्रवेश को पंजीकरण कराए हैं। प्रोफेशनल कोर्स में छात्रों की पंसद में केवल बीबीए-बीसीए टॉप पर हैं। यह है छात्रों का रुझान ----------- पाठ्यक्रम पंजीकरण ----------- बीए 28976 बीकॉम 11890 बॉयोलॉजी 6175 बीसीए 4392 गणित 4086 बीबीए 2920 कृषि 2317 --------- 30 जून तक करा लें पंजीकरण विव के अनुसार स्न...