रामपुर, जुलाई 9 -- हजरत बगदादी साहब के सालाना उर्स की शुरूआत मंगलवार को कुल शरीफ के साथ हुई। जिसमें अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी। मौलानाओं ने देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ कराई। हजरत के उर्स की शुरूआत फज्र की नमाज के बाद कुल और कुरआन ख्वानी से की गई। बाद में चादरपोशी का सिलसिला शुरू हो गया। दरगाह पर अकीदतमंदों की तांता लगा रहा। शहर के कई मुहल्लों से चादरों का जुलूस आया। कुल शरीफ की फातेहा हुई, जिसमें जायरीनों की भारी भीड़ रही। सज्जादानशीन साजिद मियां ने खिताब फरमाते हुए कहा कि बुजुर्गो की जिंदगी से सबक लेना चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलें। मगरिब की नमाज के बाद लंगर तकसीम किया गया। इस मौके पर , इकबाल मियां, चांद मियां, मुस्लिम, मुईन कुरैशी, शाहरुख मियां,मौलवी नईम अख्तर, मौलवी युनूस आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...