काशीपुर, फरवरी 28 -- काशीपुर, संवाददाता। मोहल्ला कटोराताल स्थित बाबा भुल्लन शाह के आस्ताने पर सालाना उर्स कुल शरीफ के साथ संपन्न हो गया। कुल में उलेमाओं ने फातिहा ख्वानी के बाद मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआएं की। बाबा भुल्लन शाह के आस्ताने पर उर्स का आगाज 26 फरवरी की रात इस्लाही मुआशरा कॉन्फ्रेंस से हुआ। कॉन्फ्रेंस के बाद गुरुवार की रात महफिले कव्वाली का एहतमाम किया गया। कव्वालों ने बाबा की शान में नातिया कलाम व मनकवद पेश की। श्रोताओं ने रात भर कव्वालियों का लुत्फ उठाया। इस दौरान आस्ताने पर हाजिरी लगाने वाले जायरीनों का तांता लगा रहा है। तमाम अकीदतमंदों ने मजार पर चादरपोशी कर दुआएं मांगी। शुक्रवार को बाबा भुल्लन शाह मस्जिद में कुल की रस्म हुई। इस मौके पर तमाम उलेमाओं ने अपनी तकरीर में वली औलियाओं की शान बयां की। कहा कि वली औलिया अल्ला...