हमीरपुर, नवम्बर 1 -- मौदहा, संवाददाता। क्षेत्र के कम्हरिया गांव स्थित प्रसिद्ध सूफी संत व वली-ए-बुंदेलखंड हजरत बाबा निजामी (र.अ.) के चार दिवसीय सालाना उर्स मुबारक का शनिवार को कुल की फातिहा व कव्वालियों के साथ समापन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। मेला अभी दो दिनों तक चलेगा। क्षेत्र के कम्हरिया गांव स्थित प्रसिद्ध सूफी संत हजरत बाबा निजामी कम्हरिया का चार दिवसीय सालाना उर्स मुबारक शनिवार को कुल की फातिहा के साथ संपन्न हुआ। फातिहा में हजारों की संख्या में अकीदतमंद उपस्थित हुए और दुआएं मांगी। उर्स के तीसरे दिन देर रात तक महफिल ए समां का आयोजन हुआ। जिसमे अलीगढ़ से आए मेहमान कव्वाल शमशुद्दीन अलीगढ़ी एवं रामपुर से आए सरदार हसन मौला अली ने शानदार कव्वालियों सुनाई। जिनके कलाम सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इसके अलावा उर्स के अंतिम दिन...