हमीरपुर, नवम्बर 10 -- 0 रविवार की रात कर्नाटक के कव्वाल को सुनने उमड़ी भीड़ फोटो- 24- हजरत शेख चांद बाबा के फातिहा में मौजूद लोग। मौदहा, संवाददाता। कस्बे के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत शेख़ चांद बाबा का चार दिवसीय सालाना उर्स मुबारक सोमवार को कुल की फातिहा व कव्वालियों की महफ़लि के साथ संपन्न हुआ। दोपहर बाद शुरू हुआ लंगर देर रात तक जारी रहा। सोमवार को उर्स के अंतिम दिन सुबह बाबा के आस्ताने में कुरानख्वानी हुई। जिसके बाद सुबह 10 बजे से कुल की महफ़लि सजी बाद दोपहर में फातहा हुआ। जिसके बाद लंगर खिलाया गया जो देर शाम तक जारी रहा। वहीं उर्स के तीसरे दिन रात में शानदार महफ़लि-ए-सिमां का आयोजन हुआ। जिसमें कर्नाटक से आए मेहमान कव्वाल हाजी मुराद आतिश ने 'मोहम्मद के जैसा कोई नहीं' अपना सुपरहिट कलाम पढ़कर महफ़लि में चार-चांद लगा दिए। जिस पर श्रोताओं ने जमकर दाद...