आरा, मई 29 -- हि. असर -आये दिन हो रहे हादसे को देख जिला प्रशासन के निर्देश पर खनन विभाग ने दर्जनों मजदूरों ने बालू हटाया -पुल की सफाई पर स्थानीय लोगों ने आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान के साथ जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया कोईलवर, एक संवाददाता। सकड्डी-नासरीगंज सड़क पर भोजपुर के कुल्हड़िया ओवरब्रिज पर भारी मात्रा में पसरे बालू और इससे आये दिन हो रहे हादसे की खबर को खनन विभाग ने गंभीरता से लिया है। खबर छापने के महज 48 घंटे के अंदर ही जिला प्रशासन के निर्देश पर खनन विभाग ने गुरुवार को ट्रैक्टर के साथ दर्जनों मजदूरों को इस काम में लगा पूरे पुल पर पसरे बालू की सफाई कराई है। बता दें कि बीते 27 मई को आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान में कुल्हड़िया रेल ओवरब्रिज पर पसरा बालू, हो रहे हादसे शीर्षक से प्रमुखता से सचित्र खबर छपी थी। जिला प्रशासन ने इसे ग...