लातेहार, जून 30 -- बेतला प्रतिनिधि । पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश में कुटमू कुल्हीनाला चेकडैम के ध्वस्त होने के बाद अब वहां मछली मारने के लिए ग्रामीणों के बीच होड़ मची है। आसपास के लोग उक्त नाले में अब मछलियों को पकड़ने में लगे हैं। वहीं नाले में पकड़ी गई 5 किलो की मछली लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि इस संबंध में किसान संजय सिंह, बीरेंद्र सिंह, सत्यनारायण सिंह आदि ने कहा कि 5 किलो वजन की मछली तो कुछ भी नहीं है। उन्होंने उक्त चेकडैम से पूर्व में 8-10 किग्रा की मछलियां पकड़े जाने की बात बताई। इधर लगातार हो रही बारिश से सोमवार को न सिर्फ किसान, बल्कि क्षेत्र के बच्चे भी काफी खुश और खिलखिलाते हुए जलाशयों तथा नालों के पास बारिश के बहते पानी में मछली पकड़ते व मौज-मस्ती करते दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...