फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कमालगंज थाने के गदनपुर देवराजपुर गांव की रंजना को तनिक भी आभास नही था कि उसके अपने ही जान के दुश्मन बन जाएंगे। रंजना ने शिवम के भाई राजीव से रास्ता चलते बात क्या कर ली कि उसके परिजनों ने कुल्हाड़ी और चाकुओं का प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं रंजना का शव घसीटकर शिवम के घर पर डाल दिया गया। इसके पीछे आरोपितों की मंशा राजीव के परिजनों को फंसाना था। घटना 18 अक्तूबर 2009 की है। नंदू उर्फ बृजकिशोर, मलिखान, सबसुख ने मिलकर रंजना को घर के आंगन में कुल्हाड़ी और चाकू से काट डाला था। रंजना जब चीखने चिल्लाने लगी तो राजीव भी भयभीत हो गया। रंजना की हत्या के बाद तीनो लोग शव को उठाकर जब घर की तरफ आए तो राजीव का दरवाजा बंद था। इस पर तीनो लोगों ने दरवाजा तोड़कर लाश को घर के अंदर रख दिया। इसके बाद ...