विकासनगर, अगस्त 11 -- पुलिस ने कुल्हाल पावर हाउस के पास सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखा गया है। चौकी प्रभारी कुल्हाल विकसित पंवार ने बताया कि सुबह ग्यारह बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि कुल्हाल पावर हाउस के बंद गेट के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल उपजिला चिकित्सालय विकासनगर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि आसपास के लोगों से शिनाख्त कराई गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 साल के बीच लग रही है। मृतक का रंग गोरा है और गले व हाथ में काला धागा बंधा हुआ है। बताया कि प्राथमिक जानकारी से पता चला कि मृतक...