कानपुर, अक्टूबर 12 -- पुखरायां (कानपुर देहात)। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सात अक्टूबर की रात में टेसू- झिझियां के विवाह कार्यक्रम के दौरान नशेबाजी में घर जा रही महिला पर तीन लोगों ने कुल्हाड़ी सै हमला कर दिया था। शनिवार को कानपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दौलतपुर गांव में मंगलवार को टेसू- झिझियां के विवाह के दौरान गांव के धर्म सिंह उर्फ छोटा पुत्र प्रतापसिंह नशे में गाली-गलौज करने लगा। गांव के जगतसिंह के भतीजे सिद्धनाथ ने मना किया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जगतसिंह की पत्नी जब घर जा रही थी। तभी रास्ते में धर्मसिंह, सोबरन व प्रतापसिंह ने रास्ते में रोककर कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया था। घायल अवस्था में रात को ही उसे सीएचसी पुखरायां लाया गया। यहां से जिला अस्पताल और बाद में हालत में सुधार होते न देख कानपुर भेज...